संवाददाता- अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। रेलवे बोर्ड ने रानीखेत एक्सप्रेस का संचालन बंद नहीं करने का फैसला किया है। अब इस ट्रेन का संचालन एक दिसंबर से बंद नहीं होगा और ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मैदानी जिलों में कोहरे को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रानीखेत एक्सप्रेस का संचालन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद कर दिया था। इसको लेकर उत्तराखंड में खासकर कुमाऊं की जनता ने काफी विरोध किया था उन्होंने रेलवे बोर्ड से ट्रेन संचालन की मांग की थी। इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने भी रेलवे बोर्ड से ट्रेन का संचालन बंद नहीं करने का फैसला किया था। इधर, शनिवार की शाम को रेलवे बोर्ड ने रानीखेत एक्सप्रेस के संचालन बंद नहीं करने का फैसला किया है। अब यह ट्रेन सुचारू रहेगी। इस ट्रेन के सुचारू होने से व्यापारियों, दिल्ली में नौकरी पेशा उत्तराखंडी, पर्यटकों को राहत मिलेगी। रानीखेत एक्सप्रेस हफ्ते में सात दिन संचालित होती है।
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन मास्टर
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन मास्टर दिनेश चंद्र जोशी से दूरभाष पर हुई वार्ता के अनुसार स्टेशन मास्टर हल्द्वानी डी0सी0 जोशी के द्वारा बताया गया है कि दिसम्बर माह के पहले हफ्ते से रानीखेत एक्सप्रेस कोहरे के कारण बन्द करने का आदेश था, परन्तु उच्च स्तर पर ट्रैन निरन्तर चलाने का आदेश की सूचना है। लिखित में अभी रेलवे विभाग का कोई आदेश नही प्राप्त हुआ है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के द्वारा बताया गया कि विगत दिवस हमारे द्वारा रानीखेत एक्सप्रेस के दिसंबर माह से रद्द किए जाने के संबंध में प्रेस वार्ता की गई थी। जिसमें रेलवे बोर्ड के द्वारा कल देर रात रानीखेत एक्सप्रेस को रद्द नहीं करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के द्वारा केवल मौखिक आदेश में रानीखेत एक्सप्रेस को सुचारू करने के आदेश दिए हैं।
दीपक के कहा जैसे केंद्रीय सरकार ने तीन काले कृषि कानूनों को मौखिक रद्द किया है, वैसे ही विगत देर शाम रेलवे बोर्ड के द्वारा भी रानीखेत एक्सप्रेस को सुचारू करने के लिए केवल मौखिक आदेश दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें