संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। फ्रेंड्स क्लब हल्द्वानी की जानिब से शहीद अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की याद में एक ओपन कैरम टुन्नामेंट चोरगलिया रोड लाइफ केयर मेडिकल स्टोर के पास आयोजित किया गया। टुन्नामेंट लगभग 1 सप्ताह चला, जिसका का आज विधिवत रूप से समापन किया गया। आपको बता दें कि टुन्नामेंट में 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी मौजूद रहे। मतीन सिद्दीकी के द्वारा विजेताओं को आकर्षित पुरुस्कार के नवाज़ा गया। विजेताओं में प्रथम पुरुस्कार जीशान और द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद नूर को दिया गया। इसके साथ ही टुन्नामेंट के आयोजक अनवर कुरैशी, एम्पायर शाज़ेब खान, शहज़ादे, मोहम्मद अज़ीम, कमेटी मेम्बर कलीम सैफी, वसीम अंसारी, अनीस सलमानी को भी सम्मानित किया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें