हल्द्वानी।
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक व्यक्ति ट्रैन की चपेट में आ गया। हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की ट्रैन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक के शव के पास से एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ है, लेकिन वह मृतक का ही है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।