रुद्रपुर। गदरपुर में एसटीएफ और थाना गदरपुर पुलिस ने अभियान चलाकर एक घर से अवैध असलहे बरामद किए। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देश पर सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे की अगुवाई में गठित एसटीएफ व थाना गदरपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर थाना गदरपुर के ग्राम खुशहालपुर के एक घर से अवैध असलहे बरामद कर एक आर्म्स डीलर वचन सिंह निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना गदरपुर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार तस्कर वचन सिंह अवैध हथियारों को बनाने तथा मरम्मत का कार्य भी करता है। वह पिछले करीब 20 वर्षों से अवैध हथियारों के कारोबार में लगा था। एसटीएफ को इसकी सूचना मिलने पर इसके ठिकानों में नजर रख रही थी। टीम को वचन सिंह के घर में हथियारों की खेप आने की सूचना पर एसटीएफ टीम ने उसके घर को चारों तरफ से घेरकर रेड की गयी तो घर के अन्दर से 12 बोर के 2 देसी पोनिया, 2 तमंचे 315 बोर और 1 देसी तमंचा 12 बोर बरामद हुए।
गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह 2003 से हथियारों की तस्करी कर रहा है। वह यूपी, उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करता आ रहा है, वह और उसके साथी कलकत्ती जंगल में असलहों को बनाते आ रहे हैं। उसने बताया कि वह अभी तक 1000 अवैध बन्दूकों व तंमचों की तस्करी यूपी व उससे लगे राज्यों में की जा चुकी है। उसके ऊपर 2018 में थाना केलाखेड़ा में हथियारों की फैक्ट्री चलाने का मुकदमा दर्ज है। यह वैपन सप्लायर होने के साथ-साथ हथियारों का कारीगर भी है। टीम को अवैध हथियारों की तस्करी के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ हाथ लगी हैं जिसके आधार पर एसटीएफ आगे कार्यवाही करेगी। एसटीएफ टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई केजी मठपाल, बृजभूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत, हेड कांस्टेबल रविंद्र बिष्ट, हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, दुर्गा सिंह, किशोर कुमार, कांस्टेबल मोहित वर्मा, कांस्टेबल गुरवंत सिंह व कांस्टेबल सुरेन्द्र कनवाल, एसआई महेश चन्द्र व कांस्टेबल संजीव कुमार शामिल थे।