हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/पिथौरागढ़। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पिथौरागढ़ की पुलिस ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद पिथौरागढ़ लाने की तैयारी की जा रही है।
पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुधीर मलिक पुत्र नरदेव मलिक निवासी खेड़ी पट्टी, पोस्ट भाज्जू, थाना बाबरी, जनपद शामली, उप्र पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पिथौरागढ़ के थल व डीडीहाट में दो लोगों से 31.30 लाख रुपये हड़पने का आरोप है।
आरोपी के खिलाफ थल व डीडीहाट थाना में धारा 420, 467, 468, 120बी व गैंगस्टर अधिनियम के तहत वर्ष 2021 व 22 में तीन अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर आरोपी को पकड़ने के लिये थाना प्रभारी, थल हीरा सिंह डांगी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया।
टीम की ओर से आरोपी पर लगातार नजर रखी जा रही थी। सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डांगी के अनुसार आरोपी को शामली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करने के साथ ही पिथौरागढ़ लाया जा रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें