हल्द्वानी। उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में मंगलवार को हल्द्वानी बाज़ार क्षेत्र में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। टीम ने बाज़ार क्षेत्र में हो रहे अत्यधिक अतिक्रमण पर सख्त रूख अख्तियार करते हुए कार्यवाही की। इधर टीम ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि यदि वह आज से बाद अतिक्रमण करते हैं तो, उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगीं।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एवं एसपी सिटी हरबंस सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि बाज़ार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर आज कार्यवाही की जा रही है, जिसमें सड़क व नालियों पर हुए अतिक्रमण का हटा जा रहा है, जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में व्यापारी हमारा सहयोग करे, जिससे शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा रहे।

कार्यवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी हरबंस सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई विजय मेहता, चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव जगदीप नेगी, सफाई निरीक्षक अमोल असवाल व चतर सिंह, हरीश सागर, मन्नू, सूरज, बॉबी, तनवीर, बबलू व अन्य शामिल रहे।






