- ज्ञापन देने आए वह लोग जिन्होंने खुद 8-8 फिट आगे कर रखी अपनी दुकान
संवाददाता- अरक़म सिद्दीक़ी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में बढ़ते क्राइम रेटों को देखते हुए, व्यापार मंडल द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी हल्द्वानी को एक ज्ञापन सौंपा।
इन दिनों महानगर में बढ़ते क्राइम रेटों व अन्य काफी समस्याओं को लेकर प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा केंद्रीय सह संयोजक देवेश के नेर्तत्व में एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी हल्द्वानी शांतनु पराशर को सौपा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि महानगर में अपराधों में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे आम व्यापारी व जनता में भय का माहौल है। उन्होंने कहा हल्द्वानी के मुख्य बाजार क्षेत्र व मुख्य मार्गो में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है।
वही उन्होंने हल्द्वानी में अवैध शराब, सट्टे व जुआ का कारोबार खूब फल फूल रहा है, जिसमे उत्तराखण्ड की नोजवान पीड़ी बर्बादी के कगार पर है। उन्होंने कहा हल्द्वानी में स्पा सेन्टरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार खूब फल फूल रहा है जिससे देवभूमि की छवि धूमिल हो रही है, इस देह व्यापार के कारोबार को पूर्णतयः समाप्त किया जाय और इस कारोबार से जुड़े लोगो को बेनकाब किया जाय।
साथ उन्होंने कहा कि सीपीयू पुलिस द्वारा अपने कार्य क्षेत्र से हटकर व्यापारियो के माल के बिलों की चेकिंग की जा रही है, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा राज्य से बाहर के लोगो द्वारा हल्द्वानी में बिना सत्यापन के कारोबार किये जा रहे है, जो आम जनता की सुरक्षा में भी खतरा बना हुआ है।
अब सोचनीय विषय यह है कि एक औऱ व्यापार मंडल बढ़ते क्राइम रेटों, शहर के अतिक्रमण व अन्य काफी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देते हैं, तो वही दूसरी ओर व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता ही शहर में अतिक्रमण करते हुए ज्यादा नज़र आते हैं। उनके द्वारा खुद अपनी दुकानों में 8-8 फिट आगे करके बैठे हैं, तो शायद उन्हें अतिक्रमण नहीं दिखता है।
वहीं व्यापारियों द्वारा रोडवेज व अन्य वाहनों से बिना बिल का माल लाया जा रहा है, जिसकी पकड़ा-धकड़ी विगत दिनों से सीपीयू व वाणिज्य कर विभाग के द्वारा की गई है, जिस पर व्यापारियों का कहना था कि सीपीयू को व्यापारियों का माल चेक करने का अधिकार नहीं है।
साथ ही वाणिज्य कर विभाग जांच कर सकता है, ऐसा लगता है कि दबाव बनाकर व्यापार मंडल मिलने तो अतिक्रमण के नाम पर गया परंतु बिना बिल के आ रहे माल की चेकिंग ना की जाए इसका दबाव बनाने के लिए सीओ सिटी हल्द्वानी से मिलने गए थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें