

- जनता का आरोप अधिकारी नहीं उठाते हैं उनका फोन
- विगत मंगलवार की रात्रि खराब हुई मोटर वर्तमान तक ठीक नहीं हुई
- ट्यूबवेल खराब होने से हजारों लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में विगत कई दिनों से कही ना कही पानी के ट्यूबवेल फुंकने का सिलसिला लगातार जारी। जिसके चलते विगत मंगलवार की रात्रि से मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा के लाइन नम्बर 17 का ट्यूबवेल तकनीकी खराबी के चलते फुंक गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्यूबवेल से सैकड़ो घरों में पानी जाता है, घरों में पानी ना होने के चलते लोगो को विगत कई दिनों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तथा पानी की कमी से भी दो-चार होना पड़ रहा है।

स्थानीय जनता का आरोप हैं कि उनके द्वारा जल संस्थान के जे.ई. व अधिशासी अभियंता को फोन किया जाता है तो वह जनता का फ़ोन नही उठते हैं। साथ ही ट्यूबवेल के ऑपरेटर द्वारा भी ट्यूबवेल के मेन गेट पर भी तालाबंदी कर रखी है, जिसके चलते जनता को पता नही चल पा रहा है कि ट्यूबवेल कब तक सही होकर पानी देने की स्थिति मे होगा।
इधर आपको बताते चलें कि विगत दिवस रामपुर रोड हलद्वानी में बिजली विभाग की मनमानी के चलते कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत खुद धरने को मजबूर हो गए थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें













