संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। बनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक उवैस राजा के द्वारा अपने साथियों के साथ संयुक्त रूप से विगत 19 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान सड़को पर साफ़-सफाई रखने के लिए सफ़ाई अभियान चलाया, जिसकी वीडियो ग्राफी करके सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई। जिसमे अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रामसरन वर्मा के द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई सफाई अभियान की वीडियो से छेड़छाड़ कर अपना नाम, फोटो व आप का लोगो लगा दिया।
जिसके संबंध में बनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक उवैस राजा ने एक तहरीर थाना बनभूलपुरा पुलिस को सौपी गई, जिसमे उन्होंने कहा कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता है, तथा विगत 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में उन्होंने व उनके साथियों ने जुलूस में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सामूहिक झाड़ू लगाते हुए जुलूस में अपनी सेवाएं दी।
राजा ने कहा कि विगत वर्षों में उनके व उनकी टीम के द्वारा जुलूस में ऐसी ही सेवाएँ देते आ रहे हैं, जिसकी सभी समाज के लोग काफी प्रशंसा भी करते हैं। उन्होंने कहा लेकिन विगत दिवस को उन्होंने देखा कि उनके द्वारा जुलूस में दी गयी सेवा की सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई वीडियो में छेड़छाड़ की गई हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामसरन वर्मा ने अपनी राजनैतिक छवि चमकान के कपटपूर्ण आशय के साथ अपना पतिरूपण करते हुए अपना नाम, फोटो वायरल कर दिया। उन्होंने कहा जबकि उनके द्वारा जुलूस में दी गयी सेवाएं पूरी तरह गैर राजनितिक थी।
वही राजा ने पुलिस से रामसरन वर्मा व जो भी अन्य लोग इसमें शामिल हो, उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर उक्त आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें