रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीक़ी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/ हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता व कुमाऊं मीडिया प्रभारी दीपक बल्यूटिया ने जागेश्वर धाम में मंदिर कमेटी सदस्यों के साथ गाली गलौज और अमर्यादित व्यवहार किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने यूपी के भाजपा सांसद के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग की है।
बल्यूटिया का कहना है कि जागेश्वर धाम हमारी देवभूमि उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के लोगों की आस्था का पवित्र स्थल है।
यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं। विशेषकर श्रावण मास में भगवान शंकर की पूजा के लिए लोग काफी संख्या में आते हैं। कोरोना काल में मंदिर के कपाट खोलने और बंद करने को लेकर निश्चित समय निर्धारित किया गया है।
इसके बावजूद सांसद का दबंगई दिखाते हुए मंदिर प्रबंधन कमेटी के साथ गाली गलौज और अभद्रता करना उनके सत्ता के नशे को दर्शाता है।
साफ जाहिर है कि तथाकथित हिंदूवादी भाजपा नेता धार्मिक स्थलों को भी अपनी जागीर समझ बैठे हैं। सांसद की इस कथनी और करनी से भाजपा का चाल चरित्र भी उजागर हुआ है।
ऐसे नेताओं के खिलाफ न केवल मुकदमा दर्ज होना चाहिए बल्कि भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थल जाने से पहले उन्हें चेतावनी भी दी जानी चाहिए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें