- घर के मालिक को नही पता घर मे कौन रह रहा, वाह रे नगर निगम
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा के इंदिरा नगर के वार्ड नंबर 32 में बने सामुदायिक भवन इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहा हैं।
वही सामुदायिक भवन के संबंध में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला से जानना चाहा तो उनके द्वारा जवाब दिया गया कि “मेरे संज्ञान में यह बात आपके द्वारा लाई गई हैं, बाकी सामुदायिक भवन के संबंध में कोई जानकारी आती हैं, तो तभी कुछ बता सकता हु”।
इधर हमारे संवाददाता द्वारा इंदिरा नगर वार्ड नम्बर 32 में बने सामुदायिक भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया, तो इस दौरान पाया गया कि उपरोक्त भवन के पास में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए पोल से बिजली का तार भवन में आ रहा है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उपरोक्त भवन में लगे बिजली के मीटर को हाल फिलहाल में उक्त जगह से हटाया गया है। उसके बाद भी नगर निगम द्वारा इंदिरा नगर के सामुदायिक भवन के संबंध में जानकारी साझा करना शायद उचित नहीं समझ रहा।
अब सोचनीय विषय यह है कि भवन के मालिक को ही नही पता कि मेरी जगह पर कौन विराजमान हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें