संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी एनसीसी सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया गया। आयोजन नीरज बिष्ट व दीपांशु जोशी ने बताया की महाविद्यालय से सत्र 2020-21 में गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली में प्रतिभाग करने वाले एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राओं एवं इसके साथ-साथ महाविद्यालय से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में जिन छात्रों ने प्रतिभाग किया था उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य बीआर पंत, प्रभारी एनसीसी 78 बटालियन विनय चंद्र जोशी, प्रभारी एनसीसी एयर विंग डॉ अमित सचदेव, प्रभारी एनसीसी 24 बटालियन गर्ल्स डॉक्टर ज्योति टम्टा, प्रभारी रोवर रेंज डॉ गोविंद सिंह बोरा, कार्यक्रम आधी काटी एनएसएस डॉ दीपा सिंह के द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथि ललित जोशी, समित टिक्कू, संतोष कव्वाल, हरवीर सिंह, डिंपल पांडे मोजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात दीप प्रचलित किया गया। पूर्व छात्रा उपाध्याय शोभा जोशी, पूर्व कोषाध्यक्ष हिमांशु जोशी व प्रकाश पांडे ने बताया कि हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे, जिससे छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़े।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें