हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला के दिशा निर्देशन में आज एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने स्वयंसेवियों को एनएसएस क्रियाकलापों और ए, बी, सी प्रमाण पत्रों की उपयोगिता एवं विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय साहसिक शिविरों की जानकारी के साथ ही प्री-रिपब्लिक डे परेड के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया।
एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा गणतंत्र दिवस पूर्व अभ्यास में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और गांवों, घरों में वृक्षारोपण, स्वच्छता, नशा मुक्ति, मतदाता जन जागरूकता की शपथ एवं एनएसएस बी प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया। इस अवसर पर डॉ. रीता दुर्गापाल, सुरेंद्र सिंह रौतेला, हिमांशु शर्मा, दीपक फुलारा, उमाशंकर दुम्का, गणेश दत्त जोशी, जयपाल, राकेश कुमार आदि महाविद्यालय कार्मिक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें