नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गेठिया में सोमवार को एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। पुलिस जांच में जुट गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों को नैनीताल जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर गेठिया के पास बलियानाला गधेरे में एक अज्ञात शव दिखायी दिया। जिला नियंत्रण कक्ष को तत्काल इसकी सूचना दी गयी।
एसडीआरएफ के उप निरीक्षक मनोज रावत की अगुवाई में पुलिस और अग्निशमन बल की एक टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने दो किमी नीचे उतर कर शव को कब्जे में ले लिया और गधेरे से बाहर निकाल कर तल्लीताल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। साथ ही आगे की जांच में जुट गयी है। शव की शिनाख्त के भी प्रयास किये जा रहे हैं।