संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में अवैध नशे के इंजैक्शन व नशीली दवाओं के बिक्री एवं खरीद फरोख्त की रोकथाम के प्रति प्रचलित अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा विगत 21 सितंबर की रात्रि गौला पार्किंग में जलाल शाह मजार के पास से बनभूलपुरा निवासी दो व्यक्तियों के कब्जे से क्रमश: कुल 36 इंजैक्शन जिसमे 19 इंजेक्शन कम्पनी अविल फेनिर्मिने (AVIL PHENIRAMINE ) एवं 17 इंजेक्शन बुप्रेन्योरफिने (BUPRENORPHINE) तथा दूसरे व्यक्ति के कब्जे से कुल 33 इंजैक्शन जिसमें 17 इंजेक्शन कम्पनी अविल फेनिर्मिने (AVIL PHENIRAMINE) एवं 16 इंजेक्शन बुप्रेन्योरफिने (BUPRENORPHINE) कुल 69 अवैध नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना बनभूलपुरा में उपरोक्त दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वही पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह पिछले 3-4 सालों से आटो चलाने का कार्य करते हैं। पहले स्मैक पीने के आदि थे और आज-कल इंजैक्शन का नशा करते है। यह इंजैक्शन एक दिन पहले रुद्रपुर से खरीदकर लाये हैं, जिसे बनभूलपुरा क्षेत्र में भी बेचने का कार्य करते हैं। इधर उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।
पुलिस टीम में उ0नि0 प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट, का0 अमनदीप सिंह, का0 प्रमोद भट्ट थाना बनभूलपुरा सम्मिलित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें