हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाए जाने हेतु सार्थक प्रयासरत अभियानों के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियो / एसओजी नैनीताल को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अभियान के तहत थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालो की धढ़-पकड़ कर नशे की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ-साथ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ संजय कुमार के नेतृत्व में एस०ओ०जी० नैनीताल एवं चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता उ०नि० गुरविन्दर कौर चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता व कर्मगण की संयुक्त टीम के द्वारा पुराना सुभाषनगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास लालकुआँ से चैकिंग के दौरान वाहन संख्या डीएल 5एस 9702 स्कूटी को रोककर चैक किया गया तो स्कूटी में सवार दोनों व्यक्तियों से भारी मात्रा में स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपना नाम साजिद उम्र 34 वर्ष पुत्र लईक अहमद निवासी कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला गड़ी थाना शीशगढ़ जिला बरेली तथा दिलशाद उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व0 अब्दुल सलाम निवासी कस्बा शीशगढ़ मौहल्ला गड़ी थाना- शीशगढ जिला बरेली उम्र बताया। दोनों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में साजिद के कब्जे से 327 ग्राम स्मैक व दिलशाद के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक कुल 607 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। इतनी अधिक मात्रा में स्मैक बरामद होने के सम्बन्ध मे अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणो ने बताया कि हम उक्त स्मैक स्वयं बनाते हैं, तथा बिक्री करने हल्द्वानी, लालकुआं, नैनीताल के आस-पास के क्षेत्र में अधिक कीमत में बेचकर पैसे कमा लेते है। स्मैक को बेचकर होने वाला मुनाफे को हम दोनो आपस में बाट लेते हैं। वही दोनों अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली लालकुआ में संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है।
वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 20 हज़ार रुपये का नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी है। आपको बताते चले कि वर्ष 2022 में अब तक जनपद नैनीताल पुलिस / एसओजी टीम द्वारा कुल 121 अभियुक्तगण के (1) 03 किग्रा. 263 ग्राम, 537 मिलीग्राम स्मैक, (2) 18.653 किग्रा चरस, (3) 117.971 किग्रा गांजा. (4) 2040 नशीले इन्जेक्शन तथा (5) 541 ग्राम हेरोइन बरामद किये गये हैं। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी नैनीताल नंदन सिंह रावत, उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह कौर, कॉन्स्टेबल कमल बिष्ट, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल सुखपाल, कॉन्स्टेबल मुमताज, कॉन्स्टेबल एसओजी अशोक रावत, कॉन्स्टेबल एसओजी त्रिलोक चंद्र, कांस्टेबल एसओजी भानु प्रताप, कॉन्स्टेबल एसओजी दिनेश नगरकोटी, कॉन्स्टेबल एसओजी कुंदन सिंह कठायत शामिल रहे।