हल्द्वानी। बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव ईद मिलाद उन नबी का पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया। तथा जुलूस निकाला गया। आज 9 अक्टूबर रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैदल, मोटर साइकिल और कारों में सवार होकर नगर में धार्मिक जुलूस निकाला। जुलूस लाइन नंबर 17 मुजाहिद चौक से शुरू होकर इंद्रानगर से होते हुए नई बस्ती, लाइन नंबर 16, 12 से लाइन नंबर एक होते हुए मंगल पड़ाव, जामा मस्जिद से गुजरते हुए ताज चौराहा, किदवई नगर, पुनः मुजाहिद चौक पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
जहाँ मुस्लिम समुदाय के उलेमा ने चंद मिनट का बयान किया। जिसके बाद मुल्क में सुख व शांति की दुआ की गई। जुलूस में बड़ी संख्या में घोड़े में सवार युवक चल रहे थे। युवाओं ने मोहम्मद साहब के नारे लगाए। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जुलूस में काफी लोगो ने खाद्य पदार्थों का वितरण भी किया, तथा बनभूलपुरा संघर्ष समिति ने जुलूस के पीछे साफ सफाई का अभियान भी चलाया।