
हल्द्वानी। मंगल पड़ाव के समीप बनी नगर निगम अपनी पुरानी दुकानों को तोड़कर बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना बना रहा है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की डिजाइनिंग और खर्चे की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही हैं। कॉम्प्लेक्स में लगभग 56 दुकानें बनाने की संभावना हैं। बता दें कि नगर निगम ने मंगल पड़ाव से रोड़वेज तक सड़क चौड़ीकरण का शुरू कर दिया है। चौड़ीकरण की जद में नगर निगम की 14 दुकाने आ रही हैं, जिनको नये शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में विस्थापित करने की संभावना है।

गौरतलब है कि नगर निगम के पास मंडल पड़ाव सब्ज़ी मंडी के समीप काफी बड़ी जगह है, जहां निगम की कई दुकाने भी बनी हुई हैं, जिनसे निगम किराया वसूल करता है। दुकानों की वर्तमान स्थिति काफी दयनीय है। नगर निगम इन दुकानों के सौंदर्यीकरण पर विचार कर रहा है। जिसको देखते हुए बुधवार को नगर निगम अधिकारियों एवं आर्किटेक्ट ने जगह का मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स चार मंजिला बनाया जायेगा, जिसके बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा की जाएगी।
