संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम ने विगत दिवस मंगलवार को दो तरफा कार्यवाही की। जिसमें एक तरफ जहां काठगोदाम से तिकोनिया तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया, वहीं दूसरी तरफ दोपहर बाद पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ मंगल पड़ाव क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जिसमें 5 दुकानदारों को पॉलिथीन रखते हुए पकड़ा गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ मनोज कांडपाल के द्वारा 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। वही एक गोदाम में भी पॉलिथीन व प्लास्टिक के डिस्पोजल पाए गए जिसको जप्त किया गया। जिसमें गोदाम मालिक का नाम पता नहीं चल सका है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल के द्वारा बताया गया कि पॉलिथीन के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने अपील की, कि उपभोक्ता भी अपने घर से ही थैला व अन्य सामान लेकर चले इससे बाजार से सामान लाया जा सके।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें