देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखंड शासन के सूक्षम, लघु, एवं मध्यम उद्यम विभाग ने करदाताओ की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं व्यापार संबंधी कठिनाइयों के निराकरण एवं राजस्व संग्रह में करदाताओ का सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय व्यापार मित्र का गठन करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
जिसमें प्रमुख उद्योग एवं व्यापार संगठनों के 25 प्रतिनिधि एवं प्रमुख अधिवक्ता संघों के 10 प्रतिनिधियों को नामित किया गया है। बता दे की हल्द्वानी के प्रमुख व्यापारी मुकेश ढींगरा को नामित व्यापार मित्र घोषित किया है। जिसपर मुकेश ढींगरा ने कहा कि मैं शासन की दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए व्यापारियों के हित में कार्य करूंगा।






