
चेन्नई/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित रोड शो के दौरान विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ 10,150 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं।
प्रदेश सरकार और जिन औद्योगिक समूहों के बीच समझौते हुए हैं, उनमें प्रमुख रुप से हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग शामिल हैं।
चेन्नई में पहले सत्र में हुए एमओयू में क्रमशः स्टार्टअप एंड इक्यूवेटर हेतु जुलाई वेंचर्स के साथ 1,000 करोड़ रुपये का, हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश हेतु क्षणा ग्रुप के साथ 1,000 करोड़ रुपये का, उच्च शिक्षा में निवेश हेतु एसआरएम यूनिवर्सिटी के साथ 600 करोड़ रुपये, हेलीपोर्ट एंव ऊर्जा क्षेत्र में रिफेक्स ग्रुप के साथ 500 करोड़ रुपये का, एरोमा पार्क हेतु ईन्फ्ला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़ रुपये, पर्यटन क्षेत्र में निवेश हेतु मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़ रुपये के एमओयू शामिल हैं। वहीं, दूसरे सत्र में सर्वोदय ग्रुप आफ हॉस्पिटल एक हजार करोड़ रुपये , अपोलो हॉस्पिटल 500 करोड़ रुपये, क्राफ्ट स्मिथ इंडिया एक हजार करोड़ कुपये, इंफिनिटी ग्लोबल चार हजार करोड़ रुपये और टीपीसीआई के साथ 200 करोड़ रुपये के एमओयू किए गए।