हरिद्वार। अपने ही बच्चों की ममता को कलंकित करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना में ज्वालापुर पुलिस ने छह महीने की जुड़वा बच्चियों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चियों की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने ही गला दबाकर की थी। वारदात के बाद मां ने अस्पताल में बच्चियों को मृत अवस्था में भर्ती कराया था और दूध लेने जाने का बहाना बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। घटना 6 मार्च की है, जब महेश सकलानी की छह महीने की जुड़वा बच्चियों को उनकी मां शिवांगी ने अस्पताल में मृत अवस्था में भर्ती कराया। महेश को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने बच्चियों की संदिग्ध मौत पर सवाल उठाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने इस ब्लाइंड मर्डर केस की गहनता से जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि घटना के समय किसी बाहरी व्यक्ति का घर में आना-जाना नहीं था। जांच का दायरा सिमटते ही शक की सुई बच्चियों की मां पर आकर टिक गई। पुलिस ने जब शिवांगी से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने खुद ही अपने बच्चों की हत्या करने की बात कबूल ली। पूछताछ में शिवांगी ने बताया कि बच्चियां रात-दिन रोती रहती थीं, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद तनाव में थी। अकेले बच्चियों को संभालने में हो रही परेशानी और रातों की नींद पूरी न होने के कारण चिड़चिड़ापन बढ़ गया।
झल्लाहट में उसने पहले बच्चियों को रजाई से दबाया, लेकिन जब वे जोर-जोर से चीखने लगीं तो स्कार्फ से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने कहानी गढ़ी कि दूध लेने गई थी और लौटने पर बच्चियां बेहोश मिलीं।यह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जनता इस मामले का जल्द खुलासा चाहती थी और हरिद्वार पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में इस ब्लाइंड केस को सुलझाकर हत्यारिन मां को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में SHO प्रदीप बिष्ट, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, सोनल रावत और महिला कांस्टेबल शोभा की टीम ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया।