- एसी की सर्विसिंग, इंसटालेशन व किराये पर भी देने का काम भी बखूबी से जारी
- 22 सालों से ग्राहकों का विश्वास जीतने में सफल
हल्द्वानी। आज एसी हमारे जीवन में स्टेटस का भी सिंबल बनता जा रहा है। हल्द्वानी के साथ-साथ पहाड़ों में भी एसी का कार्य तेजी से गति पकड़ता जा रहा है। वहीं इसकी सर्विसिंग व इंसटालेशन के भी सेंटरों में इजाफा होते जा रहा है। हालाकि इस दौरान अनेक लोगों ने इस धंधे में हाथ आजमाया लेकिन हल्द्वानी में पिछले 22 वर्षों में मून सर्विस प्वांइट ने अपने नाम के अनुरूप कार्य किया और आज जुबैर अहमद खान की लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि समस्त कुमाउं मंडल में उनका नाम प्रमुखता से लिया जाता है। इधर मून सर्विस प्वाइंट में सर्विसिंग, इंसटालेशन के साथ-साथ एसी किराये पर देने का कार्य भी किया जाता है। वहीं अगर कोई ग्राहक उनने एसी की मांग भी करता है तो वह उसे बेहतर एसी खरीदने के लिए सलाह भी देते हैं।
जुबैर अहमद खान ने बताया कि पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, रानीखेत, नैनीताल समेत तमाम शहरों में हमारे ग्राहक हैं और उनकी संतुष्टि ही हमारा ध्येय है। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक दर्जन से अधिक कर्मचारी हैं और हमारा ध्येय है कि वे हुनरमंद बनें और साथ ही नशे से दूर रहें। जुबैर खान ने बताया कि कोरोना काल में भी हमें भी परेशानियां हुई लेकिन धीरे-धीरे हमारा व्यवसाय पटरी पर आने लगा है। इधर जुबैर अहमद ने बताया कि उन्होंने यहां तक पहुंचने में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने काशीपुर से आईटीआई करके भारत के विभिन्न मशहूर कंपनियों बीपीएल, वीडियोकान और र्व्हलपुल में काम किया। वहीं बाद में उन्होंने अपने गृह शहर में ही लोगों को अपने हुनर का फायदा दिलाने की ठानी। आज हल्द्वानी में उनके प्रतिष्ठान की पहचान के पीछे उनकी मेहनत और लगन है। इधर जुबैर अहमद खान ने युवाओं को संदेश दिया कि वे हुनरमंद बनें और साथ ही नशे से दूर रहें।
- नजीब का योगदान भी कम नहीं
वो कहते हैं ना कि अगर भाई आपस में मिलजुलकर काम करें तो बुंलदी छूने में देर नहीं लगती। यही पंक्ति जुबैर अहमद खान और नजीब खान पर सही बैठती है। वर्तमान में मून सर्विस प्वांइट की उन्नति में दोनों भाइयों का सामूहिक योगदान रहा है। नजीब खान अपने भाई जुबैर के साथ अपने कार्य को आगे बढ़ाने में लगे हैं। नजीब का कहना है कि हमारा काम मेहनत और ग्राहकों को संतुष्टि और बेहतर सर्विस देना है।