
हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अपने दो दिवसीय दौरे पर आज हल्द्वानी पहुँचे। यहां उन्होंने गौलापार स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय में बने निदेशक आवास का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने उच्च निदेशालय को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन कराई जाये।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत एवं टीबी मुक्त उत्तराखंड बनाने का हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड नशा मुक्त बनाने का भी संकल्प लिया है, तथा विद्यालयों में नशे के खिलाफ कमेटी बनाने के निर्देश दिए। जिससे की उत्तराखंड एक आदर्श राज्य बन सके।

