
हल्द्वानी। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम की खराबी के चलते नैनीताल जिले की चार शहर के स्कूल एक दिन लिए बंद रहेंगे। नैनीताल जिला प्रशासन ने 19 जनवरी को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिये हैं। अपर जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि देहरादून के मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के मैदानी भागों में शीत दिवस एवं घने कोहरे की संभावना जताई है।

इसलिये छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिले मैदानी क्षेत्रों हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी, व रामनगर के आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ ही सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों को शुक्रवार 19 जनवरी को बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।
