
हल्द्वानी। ग्रामीणों क्षेत्रों में जिला पंचायत द्वारा नक्शा पास करने एवं टैक्स वसूलने के विरोध में गौलापार के क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत द्वारा नवनिर्माण के लिए नक्शा पास किया जाएगा एवं टैक्स की वसूली की जाएगी। जिस संबंध में अवगत कराना हैं, कि गौलापार चोरगलिया क्षेत्र जो कि ग्रामीण इलाका है, जिसमें जिला पंचायत द्वारा नक्शा पास करना एवं टैक्स वसूलने का हम सभी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी धोर विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा पूर्व में ही ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण में सम्मिलित करने से सभी ग्रामीण परेशान है। अब जिला पंचायत द्वारा नक्शा पास करने एवं टैक्स वसूलने जैसे नये नियम को लागू करने जा रही है। गौलापार चोरगलिया क्षेत्रवासी एवं जन प्रतिनिधि मिलकर आग्रह करते हैं, कि इस नियम को लागू न किया जाए। अगर इस नये नियम को जबरन लागू किया गया, तो समस्त क्षेत्रवासी एवं जनप्रतिनिधि जनआन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान खेड़ा लीला देवी, ग्राम प्रधान नवाड खेड़ा हीरा सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य खेड़ा विद्या देवी, पूर्व पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, भुवन व अन्य गौलापार निवासी मौजूद रहे।

