रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वार्ड नम्बर 35, 36, 37 में बरसाती नाले में सुरक्षा दीवार एवं नाले की सफाई करवाने की मांग को लेकर यूथ काग्रेस प्रदेश महासचिव ह्रदेश कुमार आर्या के नेतृव लोगो ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।
इस मौके पर स्थानी लोगो ने कहां बरसाती नाले का पानी ओवर फुलू होकर घरों व खेतों में घुस रहा है।
यूथ काग्रेस प्रदेश महासचिव ह्रदेश कुमार आर्या ने कहां बरसाती नाले में सुरक्षा दीवार व नाले की सफाई आवश्यक है, वार्ड 37, 36 व 35 की जनता भय में जी रही है। अगर कोई भी जन हानि होगी तो उसके लिए शासन- प्रशासन की जिम्मेदारी होगा। साथ ही बरसात के पानी से हुये नकुसान के लिये पीड़ितों को उचित सहायता तत्काल प्रदान की जाये।
सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से विशाल भारती, निर्मल पांडे, पंकज अधिकारी, वीरेंद्र टम्टा, गोपाल सिंह बिष्ट, चन्द्रर श्रीवास्तव, मंजू भंडारी, गीता देबी, सागर कुमार, जगदीश आर्या, मनोज कुमार, सुरेश चंद्र, नवीन चन्द्र, विजय कुमार, बीना दुबे, राधा देबी, जीवन्ति देबी, यशपाल टम्टा आदि थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें