हल्द्वानी। एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की एमएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी ब्यूटी दास ने सीएसएआर, नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेट जेआरएफ परीक्षा जून 2024 में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। हाल ही में घोषित इस परीक्षा के परिणाम में ब्यूटी दास ने अपने विभाग और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.एस. बनकोटी और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के समन्वयक डॉ. प्रेम प्रकाश समेत अन्य शिक्षकों ने ब्यूटी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विभागाध्यक्ष डॉ. अंशुलिका उपाध्याय, डॉ. दिशा मेहता, डॉ. पुष्पा रुबाली, डॉ. बी.एस. जीना, डॉ. दिशा कफलतिया, डॉ. नीलू जोशी तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने भी इस सफलता पर हर्ष जताया। ब्यूटी दास ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के समस्त शिक्षकों को दिया है।