संवाददाता-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। खनन न्यास फाऊंडेशन ने वार्ड 14 में टनकपुर रोड शमशान घाट से रेलवे क्रासिग तक पुन निर्माण के कार्य का शिलान्यास हल्द्वानी महापौर डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने किया। 64.20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रोड से राजपुरा की जनता लाभान्वित होगी।
कार्यक्रम में उपाध्य्क्ष अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखण्ड मजहर नईंम नवाब, पार्षद महेश कुमार, नगर महामन्त्री प्रताप रैक्वाल, नगर उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, प्रदेश मन्त्री अनुसूचित मोर्चा दिनेश रन्धावा, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा कनिष्क ढींगरा, जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मन्नू, हरीश मनराल, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा महबूब अली, प्रदेश मीडिया प्रभारी डा जेए वारसी मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें