- प्रदेश सरकार का पुतला फूंका, खामियाजा भुगतने को चेताया
संवाददाता-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी एवं राजकीय मेडिकल कालेज, हल्द्वानी के उपनल कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना प्रदर्शन बुद्ध पार्क स्थल तिकोनिया में जारी रही। हड़ताल को 44 दिन पूरे हो चुके हैं। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक उत्तराखण्ड सरकार उपनल कर्मियों की मागों को नहीं मान लेती और उनकी दो सूतीय मांगों को पूरा नहीं करती है। तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। वहीं वक्ताओं का कहना था कि सरकार उपनल कर्मियों के साथ कई वर्षों से छलावा करती आ रही है और कर्मचारी अब आर-पार के मूड में है।
इधर उपनल कर्मियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को अतिशीय पूरा करें, नहीं हो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर कर्मचारियों ने रोष व्यक्त करते हुये प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। सभा को सम्बोधित करने वालों में पीएस बोरा, भारत रावत.. महेश कुमार, दीपक पाण्डे, मोलिमा, प्रकाश जोशी नेपाल, सुशील कुमार, रामेश कुमार, अजय कुमार आदि शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें