हल्द्वानी। रामपुर रोड बेलबाबा स्थित एक लीसा फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। लीसा फैक्टरी के आग लगने की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई है। वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। मंगलवार को शाम रामपुर रोड बेलबाबा में लीसा फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने फैक्टरी में आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी।
लीसा फैक्टरी में आग लगने की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा और सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी मौके पर पहुंचे। अनुमान है कि फैक्टरी में रखा लाखों का लीसा जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम मामले को छानबीन कर रही है। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं, आस-पास क्षेत्रो से फायर ब्रिगेड बुलाई गई है।