संवाददाता – अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व नजदीक है और बाजार में पर्व को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। श्रीकृष्ण भगवान के झूलों व पोशाकों से सजे बाजारों में लोग खूब खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। चीन का सामान इस बार बाजार से गायब है। जिले में मंगलवार और बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए बाजार भगवान श्रीकृष्ण जी के झूलों, सिंहासनों, ज्वैलरी और पोशाकों से सज गया है। बाजारों में खरीदारी करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
भगवान श्रीकृष्ण के श्रृंगार का पूरा सामान उपलब्ध है। लड्डू गोपाल की प्रतिमाएं राधा-कृष्ण की पोशाकें सहित झूला आसन, कपड़े और श्रृंगार के सामान से बाजार पूरी तरह से गुलजार है। नगर के पटेल चौक और मुख्य बाजार में खासी भीड़ नजर आ रही है। कृष्ण के बांसुरी बजाते, पालना में बैठे, माखन खाते कान्हा की प्रतिमा, बालरूप में बांसुरी की तान वाली मुद्रा, मोरपंख धारण किए, नींद में सोते मुद्रा वाली मूर्तियों को श्रद्धालु ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बाजार में ज्यादातर मूर्तियां सजावटी सामान स्वदेशी है। बाजार में मौजूद मूर्तियां जिनकी कीमत डेढ़ सौ रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक के बीच है उनकी बिक्री ज्यादा है। इसके अलावा पांच हजार रुपये तक मूर्ति बाजार में उपलब्ध है। कई तरह के झूले भी बाजार में शोभा बढ़ा रहे हैं। लकड़ी से लेकर पीतल और चांदी तक के झूले उपलब्ध हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें