हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी–काठगोदाम की बोर्ड बैठक शुक्रवार को महापौर गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें शहर के विकास और प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में शहर के नव–समिल्लित क्षेत्रों में व्यवसायिक भवनों पर कर जमा करने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाने के साथ-साथ निगम कार्यालय विस्तार, एसटीपी पाइपलाइन निर्माण और कई नए विकास कार्यों को हरी झंडी मिली। बैठक में 6.94 करोड़ की लागत से नगर निगम कार्यालय के विस्तार तथा 1.10 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी प्लांट से पाइपलाइन डालने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। निगम की दुकानों के प्रथम तल को आवंटित करने, खोड़ी क्षेत्र में मीट मार्केट खोलने, और मंगल पड़ाव में वेंडिंग ज़ोन बनाए जाने से संबंधित प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा कृष्णा कत्था फैक्ट्री में कैंप कार्यालय स्थापित करने और वहां रह रहे लोगों को अन्यत्र विस्थापित करने पर भी चर्चा की गई।
महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णयों में एसडीएम कार्यालय के नमो भवन में शिफ्ट होने के बाद उसे नगर निगम को हस्तांतरित करने, निगम की दुकानों के किराये में दो माह की छूट बढ़ाने, दुकानों के अनुबंध एवं नवीनीकरण को सरल बनाने तथा निगम प्रमाण पत्रों के लिए यूजर चार्ज रसीद अनिवार्य करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। निगम क्षेत्र में ई-वाहन चार्जिंग स्टेशनों के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया, जबकि कटघरिया चौराहे, छतरी चौराहा, कार्यशाला लाइन और मंडी क्षेत्र में नए निर्माण कार्यों को भी मंजूरी मिली। बैठक में कैनाल रोड का नाम बदलकर जगत सिंह पागंती मार्ग रखने, जजी कोर्ट के पास आंचल का मिल्क कैफे स्थापित करने, कर्मचारियों के लिए गोल्डन कार्ड बनाने तथा निगम पार्षदों के शैक्षिक भ्रमण के प्रस्तावों पर भी सहमति बनी। रजत जयंती वर्ष में किए गए कार्यों का विवरण भी सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैठक में नगर आयुक्त परितोष वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, लेखाधिकारी, कर अधीक्षक सहित कुल 43 पार्षद उपस्थित रहे। महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने सभी पार्षदों, अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों का बैठक की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।






