हल्द्वानी। मोटाहल्दू स्थित पेस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इससे पूर्व स्कूल के प्रबंधक सीपी दुर्गापाल ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में बच्चों ने रघुपति राघव राजाराम, दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल और वैष्णव जन तो तेने कहिये आदि गाने गाये। भूमिका सती, भानू डबडाल व कोमल बिष्ट ने रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई। कक्षा छह के छात्र रूद्र ने महात्मा गांधी व चन्द्रपाल ने लालबहादुर शास्त्री का वेष धारण कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानाचार्य सतीश दुर्गापाल ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रबंधक सीपी दुर्गापाल ने दोनों महापुरूषों की शिक्षाओं को आत्मसात करने का आहवान करते हुए बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। वहीं बच्चों और अध्यापकों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान प्रबंधक सीपी दुर्गापाल, प्रधानाचार्य सतीष दुर्गापाल, रूचिका तिवारी, पुष्पा कुल्याल, भुवन जोशी, सुनीता, प्रेमा मेहरा, योगेश गुणवंत, प्राची भंडारी, हेमलता भंडारी, भावना बिष्ट, मीनाक्षी बिरखानी, ईशा दुम्का, ममता पाण्डे आदि मौजूद थे।