
हल्द्वानी। खटीमा निवासी शुभाशीष भटट् ने वर्ष 2019 में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा पास की थी। 30 मई, 2022 को तीन वर्ष की खड़गवासले, पुणे में सफल प्रशिक्षण के पश्चात अब शुभाशीष को 08 जुलाई से आईएमए देहरादून मे डेढ़ वर्ष की ट्रेनिंग के लिए जाना है। आपको बता दें कि भटट ने 10 वीं तक की पढाई खटीमा से तथा 12वीं की शिक्षा, देहरादून के इण्डियन पब्लिक स्कूल से पास की है। वही भटट ने प्रथम बार मे ही एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसमे उनकी ऑल इंडिया रैंक 15 थी। इधर आयुक्त श्री रावत ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।