हल्द्वानी। नैनीताल जिले में कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) ने देर रात बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। आदेश के तहत कुल 31 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस फेरबदल से जिले के कई प्रमुख थानों और चौकियों की कमान बदल गई है। जारी सूची के अनुसार निरीक्षक सुशील कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा बनाया गया है, वहीं निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को प्रभारी भवाली से हटाकर प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है। निरीक्षक प्रकाश मेहरा को चौकी खैरना से हटाकर भवाली थाने की कमान दी गई है। निरीक्षक विजय मेहता को कालाढूंगी में ही थानाध्यक्ष बनाए रखा गया है। इसके साथ ही निरीक्षक विपिन चंद्र पांडे को एफएफयू/एसआईएस की जिम्मेदारी मिली है, जबकि निरीक्षक रजत कसाना अब सीसीटीएनएस/सम्मन सेल संभालेंगे।
महत्वपूर्ण बदलावों में निरीक्षक हरपाल सिंह को एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल की कमान मिली है, वहीं निरीक्षक ललिता पांडे को एएचयू/डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षकों में मनोज नयाल को रामनगर से हटाकर थानाध्यक्ष तल्लीताल नियुक्त किया गया है, जबकि विजय नेगी को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बेतालघाट भेजा गया है। उप निरीक्षक पंकज जोशी को काठगोदाम से हटाकर कालाढूंगी भेजा गया है, वहीं विमल मिश्रा को भीमताल से काठगोदाम और संजीत राठौड़ को एसओजी से थानाध्यक्ष भीमताल बनाया गया है। इसी क्रम में उप निरीक्षक विजय कुमार को मुक्तेश्वर से चौकी राजपुर (हल्द्वानी), हरजीत सिंह को मुखानी से चौकी धारी, मनोज सिंह को लामाचौड़ से चौकी क्वारब, नरेंद्र कुमार को मुखानी से चौकी लामाचौड़ तथा हर्ष बहादुर पाल को कैंची से चौकी खैरना भेजा गया है। उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत को ओखलकांडा से चौकी कैंची, मोहन सिंह सोन को एएनटीएफ से चौकी ओखलकांडा तथा देवेंद्र सिंह राणा को तल्लीताल से चौकी कोटाबाग की कमान दी गई है।


हल्द्वानी शहर और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े अहम तबादलों में नीरज कुमार को बनभूलपुरा से चौकी देखरेख भेजा गया है। सुनील गोस्वामी को चोरगलिया से चौकी कुंवरपुर, सुशील जोशी को बनभूलपुरा से व0उ0नि0 बनभूलपुरा और फिरोज आलम को साइबर सेल से एसओजी की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह भुवन सिंह राणा को हल्द्वानी, रविंद्र सिंह राणा को काठगोदाम, राजवीर सिंह नेगी को भवाली, प्रवीण कुमार को मल्लीताल, निधि शर्मा को कालाढूंगी से चोरगलिया और कुमकुम धानिक को पुलिस लाइन से काठगोदाम का दायित्व सौंपा गया है। एसएसपी के इस कदम को जिले की कानून व्यवस्था को नई धार देने वाला माना जा रहा है। नए आदेश के बाद पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है और आमजन को उम्मीद है कि बदलते नेतृत्व के साथ पुलिसिंग और मजबूत होगी।






