हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग इलाके में घर में पिता के साथ बैठी आठ साल की बच्ची को तेंदुआ उठाकर खेत की तरफ चला गया और आज सुबह जंगल से मासूम का सिर बरामद हुआ है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज के तहत जंगल से सटे गांव में खूंखार जंगली जानवरों के हमले आम हो गये हैं और दो दिन पहले इसी तरह एक सात साल के बच्चे को उसके पिता से झपटकर तेंदुआ ले गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई थी। नरभक्षियों के बढ़ते हमले से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ताजा मामला मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र मे स्थित ग्राम चंदनपुर का है। जहां मोतीपुर वन रेंज के जंगल से काफी दूर स्थित ग्राम चंदनपुर के मजरा कलंदरपुर में कल रात करीब पौने नौ बजे अचानक बिजली जाने के बाद देवता दीन यादव की आठ वर्षीय पुत्री राधिका (अंशिका) को घर से उठा ले गया।
सूत्रों के अनुसार रविवार देर रात लगभग 8:45 बजे घटना उस समय घटी जब राधिका अपने पिता के साथ घर में बैठी थी। अचानक लाइट जाने से अंधेरे का फायदा उठाकर तेंदुआ झपट्टा मारकर बच्ची को उठाकर पास स्थित खेतों की तरफ चला गया। पिता की चीख-पुकार सुन आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए बच्ची को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन बच्ची का कहीं भी पता नहीं चल सका है।
उन्होंने बताया कि देर रात तक चली कांबिंग के बाद उसका सिर आज मिला लेकिन धड़ की तलाश अभी भी जारी है। मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना मोतीपुर वन रेंज व कार्यालय प्रभागीय वन अधिकारी को फोन पर दे दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें