संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र में एक बार फिर ट्रक रोड पर बने डिवाइडर ने जा टकराया और पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगल पड़ाव पुलिस चौकी से महज़ कुछ कदम दूर नैनीताल रोड पर ईंटों से भरा एक ट्रक डिवाइडर में टकराकर पलट गया। बताया जा रहा है कि गनीमत यह रही की चालक को दुर्घटना में ज़्यादा चोट नही आई। वही पुलिस द्वारा घायल चालक को बेस अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट कराया गया है।
आपको बता दे की इसी स्थान पर कुछ दिन पहले भी एक वाहन पलट गया था। लोगों को कहना है कि इसका मुख्य कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा डिवाइडर पर कोई सिंबल ना लगाना है। जिससे वहां रात्रि अंधेरे के समय डिवाइडर नहीं दिख पाते हैं, जिससे ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि शायद कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने के बाद ही लोक निर्माण विभाग जागेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें