
हल्द्वानी। सम्भागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी ने ऑटो, थ्री-व्हीलर और ई-रिक्शा वाहन स्वामियों और चालकों को सत्यापन के लिए अंतिम मौका दिया है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि 15 जनवरी से 18 जनवरी 2025 के बीच सत्यापन कार्य पूरा किया जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया के बाद ही वाहनों को परिचालन की अनुमति दी जाएगी। संदीप सैनी ने बताया कि सत्यापन के लिए वाहन मालिकों को वाहन के वैध दस्तावेज, दो पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, और वाहन को लेकर सम्भागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में उपस्थित होना होगा। सत्यापन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।


इसके लिए कार्यालय के कक्ष संख्या 20 से टोकन जारी किए जाएंगे। प्रतिदिन 200 वाहनों का सत्यापन किया जाएगा। वाहनों को कार्यालय के मुख्य गेट के निकट कतारबद्ध खड़ा करना होगा। सत्यापन के बाद परिवहन विभाग द्वारा जारी परिचय पत्र को निकटतम थाना या चौकी से पुलिस सत्यापन के बाद कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। पुलिस सत्यापन के पश्चात ही वाहन पर रूट नंबर का स्टीकर चस्पा किया जाएगा। सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने वाहन स्वामियों और चालकों को आगाह किया है कि यह अंतिम अवसर है। निर्धारित अवधि के बाद सत्यापन प्रक्रिया नहीं की जाएगी। समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने के लिए वाहन मालिकों और चालकों से अपील की गई है।










