बरेली। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने झांसी से लालकुआं के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इज्जतनगर मंडल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 04181 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी का संचालन 23 सितम्बर 2025 से 3 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा, जबकि वापसी में 04182 लालकुआं-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल ट्रेन 24 सितम्बर 2025 से 4 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक यह स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से सात-सात फेरों में चलाई जाएगी। झांसी से यह गाड़ी रात 20.15 बजे रवाना होकर दतिया, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, बरेली होते हुए अगले दिन सुबह 9.35 बजे लालकुआं पहुंचेगी। वहीं, वापसी में लालकुआं से दोपहर 12.20 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 2.05 बजे झांसी पहुंचेगी। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 08 जनरल, 08 शयनयान, 02 तृतीय वातानुकूलित और 01 द्वितीय वातानुकूलित सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को यात्रा में सहूलियत मिल सकेगी।












