हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जनपद में अलकनन्दा नदी के किनारे बसे तमस गांव में सोमवार शाम भूस्खलन होने से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने समय रहते गांव के 250 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया।
एसडीआरएफ की प्रवक्ता ललिता नेगी ने देर शाम को बताया कि जोशीमठ से लगभग 50 किलोमीटर आगे तमस नामक गाँव में अचानक भूस्खलन होने लगा। उन्होंने बताया कि मानसून काल के कारण पहले से ही अलर्ट मोड में तैनात टीम सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी मंगल सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम राहत उपकरणों के साथ ग्रामीणों और सेना के कुछ जवानों को सुरक्षित निकालने में जुट गई। उन्होंने बताया कि यह स्थान रैणी गांव से आगे है।
उल्लेखनीय है कि रैंणी क्षेत्र में करीब 4 महीने पहले ही निर्माणाधीन विद्युत परियोजना में भूस्खलन और अतिवृष्टि के कारण कई लोग फंस गए थे, जिनमें से कई लोगों का आज तक पता नहीं चल पाया है।
श्रीमती ललिता ने बताया कि देर शाम तक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने 250 से अधिक लोगो को सुरक्षित निकाल लिया। उन्होंने कहा कि सभी को मार्ग अवरुद्ध होने के कारण, वैकल्पिक रास्तो की खोज कर, रोप की सहायता से अत्यधिक विषम परिस्थितियों में इन लोगों को निकाला गया है। सुरक्षित निकाले जाने वालों में स्थानीय निवासी, आर्मी तथा पोर्टर हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें