बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05055/05056 लालकुआं-वाराणसी सिटी-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह विशेष गाड़ी लालकुआं से 9 सितम्बर से 25 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को और वाराणसी सिटी से 10 सितम्बर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। कुल 12 फेरों के लिए यह गाड़ी चलेगी। इस गाड़ी के संचालन से यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी और यात्रा के दौरान अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन हो सकेगा।
टाइम टेबल: 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी लालकुआं से प्रत्येक सोमवार को 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। इधर 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से प्रत्येक मंगलवार को 14:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:30 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में 9 सितम्बर से 4 नवम्बर तक 16 कोच और 11 नवम्बर से 25 नवम्बर तक 16 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें जनरेटर सह लगेज यान, साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, वातानुकूलित इकोनॉमी, वातानुकूलित द्वितीय और प्रथम श्रेणी के कोच शामिल होंगे।