हल्द्वानी। दमुआढुंगा वार्ड नं0 36 स्थित डॉ० भीमराव अम्बेडकर मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के आज 15 जुलाई शुक्रिया को 12वे दिन आयोजक वीर सिह बिष्ट द्वारा टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि उत्तराखंड यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का विधिवत स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भुल्लर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। साथ ही सुमित्तर भुल्लर द्वारा आयोजक कमेटी की सराहना की तथा दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया गया और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
वही आज 12-12 ओवर का टूर्नामेंट दो टीमों ड्रीम 11 और कुमाऊँ वारियर्स के बीच खेला गया। जिसमें ड्रीम 11 की टीम ने 39 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। जबकि कुमाऊँ वारियर्स की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 7 ओवर में जीत हासिल की। टूर्नामेंट में मुख्य रूप से हृदयेश कुमार आर्य, अमरपाल संधू, पंकज अधिकारी, देवेन्द्र बिष्ट, रवि आर्य, त्रिलोक आर्य, धीरज आर्य, सूरज आर्य, सौरव चुनयारू, शुभम् चुनयारू, नानू आर्य, अभी आर्य, अंपायर रोहित आर्य, जगदीश आर्य समेत तमाम गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।