देहरादून। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर सोमवार को देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में हल्द्वानी के पत्रकार सरताज आलम को उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता और सोशल मीडिया पर जागरूकता को लेकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में कई योजनाएं अल्पसंख्यकों के हितों में चल रही हैं। अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना आयोग का पहला दायित्व है। इस मौके पर उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आर.के. जैन, उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब, इकबाल सिंह, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ़्ती शामुम क़ासमी, हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद मौजूद थे।