
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद चमोली के जोशीमठ में आई प्राकृतिक आपदा में हज़ारों लोग प्रभावित है, जिसमें सरकार एवं प्रशासन सभी परिवारों को बचाने के लिए अपने पूर्ण सहयोग देती हैं। ऐसे में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द नैनीताल उत्तराखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के माध्यम से भेजकर प्रभावितों को आर्थिक सहयोग देने की बात कही। ज्ञापन में कहा कि जोशीमठ में अचानक आयी आपदा के कारण हुए भूस्खलन पर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द नैनीताल उत्तराखण्ड राज्य सरकार से अपील करती है, कि वहा प्रभावितो की सुविधा एवं उनके आवास की तुरन्त व्यवस्था करे और प्रभावितो को अर्थिक सहयोग दें।

उन्होंने कहा जोशीमठ के प्रभावितों के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने हर सम्भव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा हम सभी समाजिक संगठनों से ये अपील करते है, कि इस आपदा की घड़ी में जोशीमठ के लोगो की मदद के लिए आगे आए व मानवता व इनसानियत का पैगाम दे, हम सभी लोग ईश्वर से कामना करते है, कि प्रभावित परिवारों की ईश्वर सुरक्षा करें। ज्ञापन देने वालो में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द नैनीताल जिलाध्यक्ष मौलाना मुकीम कासमी, मौलाना सलमान, मौलाना असीम, मौलाना कासिम, मुफ़्ती यूसुफ, अब्दुल हसीब, अदनान खान, जुहैब अनवर, अमन सिद्दीकी, तहुर सिद्दीकी, मोहम्मद काज़िम, अरीब सिद्दीकी व अब्दुल कादिर शामिल रहें।

