पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र के बल पर डाक विभाग में नौकरी दिलाने वाले 20 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह के अनुसार मामला डाकघर में ग्रामीण डाक सेवक से जुड़ा है। डीडीहाट डाकघर के निरीक्षक की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी कि वर्ष 2021 में ग्रामीण डाक सेवकों के लिये डाक विभाग की ओर से आनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी। बरसायत डीडीहाट के ग्रामीण डाक सेवक के पद पर अनिल कुमार शुक्ला निवासी ग्राम अरई, थाना करसना, जिला प्रयागराज, उप्र हाल पता अयप्पा स्वामी मंदिर, सुधाना नगर, बैंगलौर, कर्नाटक का चयन कर लिया गया। उसने बरसायत डाक सेवक के पद पर नौकरी ज्वाइन कर ली।
इसके बाद जब दस्तावेजों को सत्यापन के लिये भेजा गया, तो प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये। आरोपी के खिलाफ भादंप्र संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 अभियोग पंजीकृत कर लिया और जांच शुरू कर दी गयी। मामला प्रकाश में आने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पर 20,000 रुपये का ईनाम घोषित कर दिया। पुलिस जांच में इस पूरे प्रकरण में चार लोगों के नाम सामने आये। आरोपियों के खिलाफ डीडीहाट, मुनस्यारी और बेरीनाग में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों की सहयोगियों की तलाश में जुट गयी है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।