हल्द्वानी। कड़ाके की सर्दी में बेसहारा व ज़रूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए जमीयत उलेमा ए हिन्द हल्द्वानी ने लाइन नम्बर 01 मदरसा एहया उल उलूम स्थित कार्यालय में ज़रूरतमंद लोगो को लिहाफ बांटे। जमीयत उलेमा ए हिन्द नैनीताल के जिलाध्यक्ष मौलाना मुक़ीम क़ासमी ने बताया कि इस कड़ाके वाली ठण्ड में हमारे खुद्दामे जमीयत के साथियो ने ज़रूरतमंद लोगो को ढूँढा। और उनकी लिस्ट बनायी। जिसके आधार पर लोगो को आज लिहाफ दिए गए। उन्होंने कहा आगे भी ये काम जारी रहेगा। इस दौरान मुफ्ती युनुस, मुफ्ती लुकमान, मुफ्ती तय्यब, मौलाना सलमान, मौलाना शुऐब, कारी अरशद व खुद्दामे जमीयत के साथी मौजूद रहे।
