गदरपुर। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के सदर मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर हल्द्वानी जमीयत के जिम्मेदारान आज गदरपुर स्थित मरहूमा तस्लीम जहां के घर पहुंचे। जमीयत के प्रतिनिधियों ने तस्लीम जहां के परिवारजनों, भाई, और 11 साल की बेटी से मुलाकात कर उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी। बता दें तस्लीम जहां, जो पेशे से नर्स थीं, कुछ दिन पहले काम से लौटते वक्त बलात्कार और हत्या की शिकार हुई थीं।
जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने इस अमानवीय और असहनीय कृत्य की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे जघन्य अपराधों की पुनरावृत्ति न हो। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने यह भी स्पष्ट किया कि वे पूरी तरह से मृतका तस्लीम जहां के परिवार के साथ खड़े हैं और मामले की जानकारी मरकजी जमीयत दिल्ली को भी पहुंचा दी गई है।