हल्द्वानी। उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने शुक्रवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि एसओजी एवं पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग के गेट के समीप चैकिंग के दौरान सितारगंज की ओर से आ रहे एक युवक को पकड़ा। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
इधर टीम ने बरामदगी के आधार पर युवक को हिरासत में लिया। युवक ने अपना नाम अभय उम्र 19 वर्ष पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम अमाँऊ थाना खटीमा जिला ऊधम सिंह नगर बताया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह यह स्मैक तुषार शर्मा निवासी खटीमा बस स्टैंड जिला ऊधम सिंह नगर से लेकर आता है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ थाना चोरगलिया में संबंधित धाराओं के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी अनीस अहमद, उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, हेड कांस्टेबल एसओजी ललित श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल एसओजी हेमंत सिंह, कांस्टेबल नवीन चंद्र भट्ट, कांस्टेबल चंदन शामिल रहे।