देहरादून। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए दून पुलिस ने बुधवार को कोतवाली नगर क्षेत्र में वृहद स्तर पर सघन चैकिंग व सत्यापन अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर चलाए गए इस अभियान में पुलिस टीमों के साथ डॉग स्क्वाड और एएनटीएफ भी शामिल रहे। अभियान के तहत लक्खी बाग, रीठा मंडी, सिंगल मंडी और कुसुम विहार क्षेत्रों में पुलिस ने घर–घर जांच कर बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया।
सत्यापन में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस ने 30 मकान मालिकों के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं, संदिग्ध रूप से घूम रहे चार व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके सत्यापन की कार्यवाही करने के बाद 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 1000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए ऐसे अभियान पूरे जनपद में लगातार जारी रहेंगे।






